सागर-गोबर से यह महिलाएं महीने में कमा रही 10 हजार रूपये तक देखिए

 

गोबर शब्द सुनते ही लोगों के जेहन में ऐसी चीज आती है कि गोबर यानि कुछ नहीं हो सकता, लेकिन अब इसी गोबर के सहारे सागर शहर की महिलाओं ने वह कर दिखाया है जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता, महिलाएं गाय के गोबर से दिए बनाकर 8 से ₹10 हजार रूपये महीने तक कमा रही हैं, और परिवार चलाने में बड़ी भूमिका निभा प् रही है, यही महिलाएं पहले बीड़ी बनाकर महीने भर में बमुश्किल 500 रूपये ही कमा पाती थी ।
दरअसल महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य विचार संस्था के द्वारा गाय के गोबर से ऐसे दिए बनवाए गए जो आग नहीं पकड़ते हैं और इसमें अलग-अलग प्रकार से दियो को कलर किया गया है उनमें चित्रकारी की गई है जो उन्हें आकर्षक बनाते हैं यह लोगो को भी खूब पसंद आ रहे है। दिवाली के पर्व को देखते हुए विचार संस्था ने इन महिलाओं से करीब 7 लाख दिए बनवाए हैं और इनके बुकिंग के आर्डर भी बाहरी शहरों से आने लगे हैं। 3 साल पहले कोरोना काल में इसकी शुरुआत की गई थी जो अब महिलाओं की आजीविका का साधन बन चुके हैं महिलाओं की समूह की अध्यक्ष ममता अहिरवार ने बताया कि वह विचार संस्था से 6 साल पहले जुड़ी थी 3 साल पहले जब हम लोगों के पास कोई काम नहीं बचा था तब समिति के अध्यक्ष कपिल मलैया ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए गोबर से दीए बनाने का निर्णय लिया जो हम लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित हुआ है। वही इसको लेकर कपिल मलैया ने बताया कि प्राकृतिक तरीके से इन दिए को तैयार किया गया है ऐसे दिए पूरे भारत में नहीं मिलेंगे इनमें खास बात यह है कि यह मिट्टी के दीयों की तरह ही जलते हैं लेकिन आग नहीं पकड़ते हैं यह पानी में भी तैरते है इन्हें रंग से रोगन करने के बाद चित्रकारी की गई है और बहुत ही सस्ते दामों में इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है इसके साथ ही धूपबत्ती भी प्राकृतिक तरीके से बन रही है।


By - SAGAR TV NEWS
18-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.