सागर में बढ़ रहा लम्पी वायरस का प्रकोप प्रशासन अलर्ट ऐसे रहे सावधान

 

मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के बाद सागर जिले में भी पशुओं में लंबी वायरस के केस मिलने लगे हैं जिसके बाद जिला प्रशासन और पशु विभाग अलर्ट हो गया है। कलेक्टर ने पशु पालकों से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही पशुओं को खुले में ना छोड़ने की भी अपील की है। वही पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ के पटेल ने कहा कि लंपी वायरस से होने वाली बीमारी के प्रति ऐहतियात बरते। गौवंषी पशुओं में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी के रोकथाम के लिए अपने पशुओं को घर पर रखकर खिलाए उन्हें खुले में न छोडें।
लंपी वायरस के लक्षण-लंपी रोग से पशुओं को शुरू में बुखार आता है और वे चारा खाना बंद कर देते हैं। इसके बाद चमड़ी पर गाँठें दिखाई देने लगती है, पशु थका हुआ और सुस्त दिखाई देता है, नाक से पानी बहना एवं लंगड़ा कर चलता है। यह लक्षण दिखाई देने पर पशुपालक तुरंत अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशु औषधालय से संपर्क कर बीमार पशुओं का उपचार कराएँ। पशु सामान्यतः 10 से 12 दिन में स्वस्थ हो जाता है। संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करें।
उपचार - पशु चिकित्सक से तत्काल उपचार आरंभ कराएँ। संक्रमित पशु प्रक्षेत्र, घर, गौ-शाला आदि जगहों पर साफ-सफाई, जीवाणु एवं विशाणु नाशक रसायनों का प्रयोग करें। पशुओं के शरीर पर होने वाले परजीवी जैसे- किलनी, मक्खी, मच्छर आदि को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करें।


By - SAGAR TV NEWS
22-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.