भूत देखने से कॉलोनी वासियों में दहशत जानिए क्या हैं सच्चाई

 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इन दिनों लोगों को भूत दिखाई दे रहा है। हाल ये है कि रात के वक्त लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे। लोगों में दहषत है। इस भूत की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई हैं और इसके तीन वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए है, लेकिन हम भूत के होने का दावा नहीं करते।
जानकारी मुताबिक वाराणसी की वीडीए कॉलोनी में इस भूत का भय लोगों में बना है। जब से इसका वीडियो वायरल हुआ है, तब से कॉलोनी में हड़कंप मचा है। बताया गया कि सफेद चोगे में यह भूतनुमा आकृति कभी सड़क पर टहलती है, तो कभी पार्क या फिर कभी किसी मकान की छत पर बैठी या चलती है। जब भूत के वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि भूत के एक नहीं बल्कि तीन वीडियो सामने आ चुके हैं। बताया गया कि पहला वीडियो देखकर लोग ज़रूर दशहत में थे, लेकिन जब बाकी के दो वीडियो सामने आए तो सबको यह समझ आने लगा कि यह परछाईंनुमा आकृति भूत नहीं बल्कि कॉलोनी के लोगों को डराने के लिए किसी शरारती तत्व की करतूत है. इस बारे में यहां निवासी गणेश शर्मा ने बताया कि कुछ लड़कों ने यह वीडियो बनाने की बात कबूली है। लोगों को परेशान करने के मकसद से यह सब किया गया है और अब यह मामला लंबा खिंच गया है, तो इसके खिलाफ कार्रवाई करने का मन लोग बना रहे हैं. लोग पुलिस में शिकायत करने की बात भी कह रहे हैं।


By - SAGAR TV NEWS
23-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.