सागर-चुनाव से पहले ही मंत्री भार्गव के करीबी भाजपा प्रत्याशी ने अध्यक्ष के लिए ताल ठोकी

 

सागर जिले की गढ़ाकोटा नगर पालिका में चुनाव प्रचार अपने पूरे शबाब पर है। भगत सिंह वार्ड की भाजपा प्रत्याशी संगीता मनोज तिवारी को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है, यही वजह है कि उन्होंने मतदान से पहले ही जित को सुनिश्चित मानते हुए गढ़ाकोटा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक दी है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी के पति पिछले तीन बार से यहां भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत रहे हैं और पिछले 13 साल से गढ़ाकोटा नगर पालिका के उपाध्यक्ष हैं । इस बार यह वार्ड महिला के लिए रिजर्व हो जाने के बाद पूर्व उपाध्यक्ष मनोज तिवारी की पत्नी संगीता को भाजपा ने टिकट दिया है । मनोज तिवारी मंत्री गोपाल भार्गव के बेहद करीबी माने जाते हैं और यहां की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने के बाद संगीता तिवारी अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं ।
संगीता मनोज तिवारी के द्वारा भगत सिंह वार्ड में चुनाव प्रचार किया जा रहा है उन्हें अपने वार्ड वासियों का अच्छा समर्थन मिल रहा है लोगों का कहना है कि भगत सिंह वार्ड से सिर्फ पार्षद ही नहीं हम अध्यक्ष का भी चुनाव कर रहे हैं, इसलिए भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी को ही विजई बनाएंगे। ताकि हमारी समस्याएं हमारे ही वार्ड में सुनी जा सकें। लोगों से घर घर जाकर भजपा के लिए वोट मांगने को लेकर मनोज तिवारी ने बताया कि हर घर में उनके लिए काफी समय लग रहा है क्योंकि पूरा वार्ड हमारा परिवार है सभी लोगों के द्वारा चाय नाश्ता कराया जा रहा है स्वागत किया जा रहा है और वार्ड वाले तो यहां तक भी कह रहे हैं कि आप तो घर बैठिए, आपको चुनाव प्रचार की जरूरत नहीं है लोगों को इतना भरोसा है क्योंकि उपाध्यक्ष रहते हुए हमने पूरे 18 वार्डों की जनता का काम किया है कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है ।
वहीं भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी ने पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने पर मंत्री गोपाल भार्गव और भाजपा हाईकमान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह उनके पति पिछले 13 सालों से उपाध्यक्ष रहते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं उसी तरह में भी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रखूंगी


By - Ravi soni garhkota
23-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.