कोरोना काल में गणेश महोत्स्व शुरू, सरकारी नियमो के तहत स्थापित हो रहै गणपति || SAGAR TV NEWS ||

 

 

शनिवार को गणेश महोत्स्व शुरू हो गया है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने गणेश महोत्स्व को फीका कर दिया है। जिसके चलते सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं रखने पर प्रतिबंध लगा हुआ। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार घर पर गणेश जी की छोटी प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना कर सकते है।वही मूर्ति बनाने वालो ने भी भगवान गणेश की 1 फुट से 2 फुट तक की मूर्तियों का ही निर्माण किया ,जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान अपने ही घर में गमले या बाल्टी में विसर्जन कर सकते हैं।टीकमगढ,कोरोना संक्रमण के चलते आगामी त्योहारों में शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए गणेश उत्सव ,जैनों के 10 लक्षण पर्व एवं मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा ,जिस के लिए शासन द्वारा किसी भी आयोजन में 5 लोगों से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति सौसल डिटेश का पलन करते हुऐ करना है ।कल से गणेश जी की स्थापना हो रही है कोरोना काल में गणेश प्रतिमा की स्थापना मेंं कोरोना बीमारी को रोकने के लिए सरकार ने गणेश जी की छोटी प्रतिमा एवं चौराहों की जगह अपने घर में स्थपना की अनुमति दी है जिसके चलते मूर्ति बनाने वाले लोगों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के गणेश की 1 फुट से 2 फुट तक की मूर्तियों का ही निर्माण किया ,जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान अपने ही घर में गमले या बाल्टी में विसर्जन कर सकते हैं।और कोरोना से नुकसान नहीं पहुंचे एवं नाही भीड़ नजर आए इसके लिए शासन ने सख्त कदम उठाए हैं जिसका पालन करते हुए छोटी गणेश जी की प्रतिमा खरीद रहे हैं। टीकमगढ एस डी एम सौरभ मिश्ररा ने कहा है की शासन की गाईड लाईन का पलन करते हुऐ दो गज का सौसल डिटेश का पालन करते हुऐ कार्य करना है ।


By - Sudhir Jain (Tikamgarh MP)
22-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.