सागर की बेटी का फिर कमाल नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल,अब भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

 

सागर की बेटी आयुषी अग्रवाल ने फिर एक बार सागर का नाम रोशन करते हुए कमाल किया है। महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग में आयुषी ने गोल्ड मेडल जीता है जो अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पूरी प्रतियोगिता में उसने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर मेडल जीते वहीं ओवर ऑल 395 कि.ग्रा. वजन उठाकर पहले स्थान पर रहीं। ये प्रतियोगिता नागपुर के चंद्रपुर में आयोजित हुई थी। आयुषी अग्रवाल ने ने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगीं। इंटरनेशनल फेडरेशन जल्द ही तारीख और स्थान की घोषणा करेगा। तो इसी प्रतियोगिता में सागर के बीना निवासी शैलेंद्र एडमिन ने लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। शैलेंद्र एडमिन आयुषी के कोच हैं।
जब आयुषी अपने कोच के साथ सागर स्थित तीन बत्ती पहुंची तो कई सारे लोगों ने फूल बरसाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद आयुषी ने रैली के रूप में सभी का अभिनन्दन किया। वहीं परकोटा स्थित निवास पहुँचने पर पिता अशोक अग्रवाल ने आशीर्वाद दिया।
नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2022 में आयुषी ने ओवर ऑल 395 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान पाया। उन्होंने स्कॉट में 155 किलोग्राम और डेटलिफ्ट में 160 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। तो बैंच प्रेस में 80 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। इसके पहले आयुषी ने जबलपुर में आयोजित मप्र स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
आयुषी अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और पूर्व प्रशिक्षक तरूण को दिया है।--------
वहीं कोच शैलेन्द्र एडविन ने इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की हमने तो बस रास्ता दिखाया बाकी मेहनत आयुषी ने की है।----


By - Sagar tv news
17-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.