फर्जी मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर पर छापा, संचालक और महिला मैनेजर हिरासत में !

फर्जी मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर पर छापा, संचालक और महिला मैनेजर हिरासत में !

फर्जी मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर पर छापा संचालक और मैनेजर हिरासत में

शादी कराने और रिश्ता दिखाने का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्यवाई की है। जहां संचालक और मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। मामला एमपी के ग्वालियर का है। टीम ने 10 कंप्यूटर ,33 मोबाइल और नगदी बरामद की है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने सिटी सेंटर इलाके में संचालित फर्जी मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर पकड़ा है। जो भोले भाले लोगों को शादी कराने और रिश्ता दिखाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक और एक महिला मैनेजर को हिरासत में लिया। इस दौरान टीम को कॉल सेंटर से बड़ी मात्रा में मोबाइल कंप्यूटर और अविवाहित युवक युवतियों का डाटा मिला है।
एसएसपी अमित सांघी ने खुलासा करते हुए बताया की ग्वालियर एडीजे के पास हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक फरियादी ने फोन पर सूचना दी थी की ग्वालियर में संचालित शुभ मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर द्वारा शादी कराने का झांसा देकर उसके साथ 70 हजार की ठगी की है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सिटी सेंटर स्थित व्हाइट हाउस में इस कॉल सेंटर पर छापा मारा तो यहां तकरीबन 13 युवतियों और दो युवकों को कॉल सेंटर में काम करते हुए पाया गया। पूछताछ में उन्होंने कॉल सेंटर संचालक और महिला मैनेजर की जानकारी थी। जिन्हे टीम ने हिरासत में लिया। कॉल सेंटर संचालक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। डाटा में सामने आया की इन्होने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया। टीम जांच में जुटी है। की किन-किन लोगों से ठगी की गई। फ़िलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।-


By - sagar tv news
23-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.