सागर में कटरबाजों का पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों को धमकाकर मांग रहे गुंडा टैक्स !

 

सागर में लम्बे समय से कटरबाजों की गैंग सक्रीय है। जिन्हे पुलिस का खौफ नहीं है तभी तो इस तरह की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। लेकिन कटरबाजों का आतंक ख़त्म करने को लेकर शहर के मोतीनगर थाना पुलिस ने 2 कटरबाजों को पकड़ा। तो वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने 6 कटरबाजों को पकड़ा, इतना ही नहीं इनका जुलूस भी निकाला। ताकि इनकी दहशत लोगों में कम हो सके। बताया जा रहा है की कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बड़ा बाजार के मोहन नगर वार्ड इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए साहू समाज धर्मशाला के पीछे गली से छह कटरबाज गैंग के सदस्यों जिसमें कथित तौर पर एक सरगना भी बताया जा रहा है उसे भी उठा लिया। इनका मौके से थाने तक जुलूस भी निकाला गया। पुलिस इन्हें कालर पकड़कर मारते हुए थाने ले गई।
दरअसल पुलिस ने सख्ती इसलिए भी दिखाई क्योंकि सागर में इन दिनों कटरबाजों की टीम अब सुनियोजित तरीके से अपराध को अंजाम देने लगी है। बीते दो साल में बड़ा बाजार इलाके में इनका जबरदस्त आतंक बना हुआ है। श्रीराम चौक पर चाट-फुल्की, चाय-नाश्ता की दुकानों से ये कटर अड़कार वसूली करते रहे हैं। कटर मारने की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। हैरानी की बात ये है की अब ये बाकायदा गैंग बनाकर शहर में गुंडा टैक्स की वसूली तक कर रहे हैं। लोगों के चेहरे पर कटर मारने और जान से मारने की धमकी देकर सराफा व्यापारियों और उनके बच्चों को फोन लगाकर धमका रहे हैं। व्यापारी रामस्वरुप सोनी के बेटे अनमोल सोनी ने पुलिस में शिकायत की है कटरबाज गैंग के सदस्य फोन पर धमका रहे हैं और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। जिससे परेशानियों कई व्यापारियों ने पुलिस से मदद मांगते हुए शिकायत की थी। जिससे पुलिस ने कार्यवाई की।


By - SAGAR TV NEWS
30-Oct-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.