सागर-शपथ ग्रहण समारोह में शामिल मंत्री ने दी 28 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

 

 

 

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी करोडो की सौगात

सागर-शपथ ग्रहण समारोह में शामिल मंत्री ने दी 28 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात


67 वे म. प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर नवगठित नगर परिषद् कर्रापुर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष मीरा अहिरवार, उपाध्यक्ष वर्षा राजपूत और 13 पार्षदों ने शपथ ली। इसमें नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । उन्होंने 28 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
यह समारोह नगर परिषद् कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार आदर्श जैन ने शपथ ग्रहण करवाई। विधायक प्रदीप लारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद् वर्तमान शिशु अवस्था में है इसको अभि विकसित करने की आवश्यकता है, इसमें नगर वासियों के सहयोग की आवश्यकता है। विधायक ने नवगठित निकाय के विकास को लेकर मंत्री से विभिन्न मॉग रखी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नवगठित नगर परिषद् 26.40 करोड़ रूपये के अमृत 2.0 योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति, 2 करोड़ रूपये की विशेष निधि, 35 लाख की जे0सी0बी0 क्रय के लिय, 30 लाख रूपये के ट्रेक्टर-ट्रॉली के लिए, 8 लाख रूपये के 05 नग पानी टेंकर क्रय हेतु, 02 लाख चलित शौचालय हेतु एवं 05 लाख रूपये के वेक्यूम एम्पटियर क्रय किये जाने की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की गयी। साथ ही निकाय क्षेत्रांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लगभग 575 आवास 15 दिवस के भीतर सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के सीधे खातों में ट्रांसफर की जायेगी।


By - sagar tv news
01-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.