सागर-पार्किंग के लिए तोड़ रहे गौर पार्क, 40 लाख में हुआ था रिनोवेट

 


Smart City सागर और नगर निगम लाखों का बजट बर्बाद कर रहे हैं। पहले काम कराते हैं, दो साल बाद उसी को नेस्तानाबूत करने पर आमादा हो जाते हैं। दरअसल डॉ. गौर जयंति से पहले डॉ. हरीसिंह गौर को समर्पित पार्क का पार्किंग के लिए तोड़ा जा रहा है।
सागर नगर निगम और स्मार्ट सिटी शहरी विकास के नाम पर केवल मनमानी ही नहीं कर रहें, बल्कि शहरी विकास को लेकर केंद्र सरकार से मिले भारी-भरकम बजट को भी बर्बाद करने में लगे हुए है। इसका ताजा उदाहरण एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज के सामने स्थित डॉ. हरीसिंह गौर पार्क के डिस्मेंटल का निर्णय है, जिसे 3 साल पहले ही स्मार्ट सिटी ने 40 लाख रुपए लगाकर रिनोवेट किया था। अब इसी पार्क को हटाने का फैसला मेयर इन काउंसिल में लिया गया है। हालांकि यह मुद्दा निगम की साधारण सभा में रखा जाएगा।
दरअसल, स्मार्ट सिटी इसी पार्क के सामने 10 करोड़ की लागत से सिटी स्टेडियम का निर्माण कर रही है। जिसका काम अंतिम पड़ाव में है। अगर स्टेडियम की डीपीआर की बात की जाए तो मुख्य गेट से पार्क के बीच खाली पड़ी जमीन को उपयोग पार्किंग के रखा गया है। फिर भी पार्क को हटाकर पार्किंग के लिए जगह तलाशी जा रही है। स्टेडियम की डीपीआर में ही 20 हजार वर्गफीट जमीन को पार्किंग स्पेस के लिए है। यह जमीन रविंद्र भवन के मुख्य गेट से लेकर पुराने निगम जोन ऑफिस तक है। जहां दोनों ओर गेट लग चुके हैं। इसके बावजूद भी इस पार्क को हटाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। जबकि वर्ष 2018 में नगर निगम परकोटा के एतिहासिक गौर टावर को भी हटा गया था कि ट्रैफिक बाधित हो रहा है, लेकिन अब वहां वाहनों की वजह से स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इस मामले में सागर महापाौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी का कहना है कि पार्क में आसामिजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस स्टेडियम के लिए पार्किंग के पार्क को हटाने का निर्णय लिया है। पार्क के पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। वहीं स्टेडियम का नाम डॉ. हरिसिंह गौर के नाम करने की घोषणा नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे।


By - SAGAR TV NEWS
07-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.