सड़क पर प्रदर्शन करने बैठे लोग, आनन-फानन में पहुंचे कलेक्टर

 


एमपी के दमोह से एक बड़ा हादसा सामने आया। जहां निर्माणाधीन पानी की टंकी गिरने से उसके मलबे में तीन मजदूर दब गए। जिसमें एक मजदूर की जान निकल गयी जबकि दो घायल हुए हैं। हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना दमोह देहात थाना इलाके के जबलपुर नाका चौकी के बेथलेहेम बाइबल कॉलेज परिसर की है। बताया गया की हादसे के बाद SDERF की टीम ने करीब 5 घंटे तक रेस्क्यू कर मलबे में दबे जटाशंकर निवासी 40 साल के बालमुकुंद उर्फ सूखे रैकवार को बाहर निकाला उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
बालमुकुंद की जान जाने के बाद परिजनों ने उसकी डेड बॉडी को अंबेडकर चौक पर रखकर चक्काजाम कर दिया। और आरोपियों पर कार्यवाई कर मुआवजा राशि की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। ये लोग तहसीलदार विकास अग्रवाल की समझाइश पर भी नहीं माने। और देर रात बॉडी लेकर कलेक्ट्रेट तरफ रवाना हुए। जहां बीच रास्ते में कलेक्टर ने पहुंचकर पीड़ित परिवार की समस्या सुनते हुए उन्हे आश्वासन दिया। तब कहीं लोग माने।


By - SAGAR TV NEWS
12-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.