सागर में अतुल्य भास्कर मेले की धूम, झूले और दुकानें कर रही आकर्षित

सागर में अतुल्य भास्कर मेले की धूम रोजाना पहुंच रहे हजारों लोग

 

सागर में अतुल्य भास्कर मेले की धूम, झूले और दुकानें कर रही आकर्षित

 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सागर में अटल पार्क के सामने दैनिक अतुल भास्कर ग्रुप द्वारा मेगा ट्रेड फेयर मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रविवार को हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और मेले का आनंद लिया, मेले में बच्चों के मनोरंजन से लेकर युवाओं के एंजॉय करने, घर गृहस्ती का सामान खरीदने के लिए भी चीजें उपलब्ध हैं tili रोड पर स्थित बड़े ग्राउंड में चल रहे सागर महोत्सव में मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई प्रदेश की कला संस्कृतियों का प्रदर्शन और उन प्रदेशों में प्रचलित विभिन्न गीत संगीत खानपान उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है

मेले में आने वाले लोगों ने भी इसकी खूब तारीफ की है कई लोगों का कहना है कि इस में सस्ती और अच्छी चीजें आसानी से उपलब्ध हो रही है खानपान के लिए भी बेहतर स्टाल लगाए गए हैं सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए हैं जो बुंदेली संस्कृति धीरे-धीरे मिट रही है वह इस मेले के माध्यम से फिर से जीवंत हो रही है इस तरह के आयोजन कार्यक्रम में ले लगातार होते रहने चाहिए ताकि हमारे बुजुर्गों के द्वारा जो परंपराएं चलाई जा रही थी उनका निर्माण होता रहे आने वाली पीढ़ियों को हमारी बुंदेली परंपराओं का भान रहे कि किस तरह से हमारी परंपराएं हैं ऐसे ही मेलों के आयोजनों से हमारी संस्कृति और परंपराएं फिर से जीवंत हो उठती हैं

महिलाओं ने भी इस मेले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चों की मनोरंजन के लिए बहुत अच्छा मेला है शहर वासियों को इस मेले में एक बार जरूर आना चाहिए क्योंकि इस तरह के मेलों का बार-बार आनंद नहीं मिल पाता है युवतियों ने कहा कि यहां पर जो झूले लगाए गए हैं वह बहुत ही आकर्षक हैं मेले में लाइटिंग भी बहुत शानदार की गई है।

मेला के प्रबंधक जितेंद्र सिंह चौहान और सह प्रबंधक रानू चौहान ने सागर महोत्सव आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि सागर महोत्सव सागर वासियों के लिए मनोरंजन और खरीदारी करने का एक संगम है जहां पर सागर के लोगों को कई प्रदेशों के हस्तशिल्प के उत्पाद खानपान की सामग्री बेनटेक्स की विभिन्न ज्वेलरी कई प्रदेश के अलग-अलग पहनावे के साथ-साथ कई तरह के झूले चकरी ब्रेक डांस जैसे मनोरंजन के साधन रहे हैं 1 माह तक यह सागर महोत्सव सागर वासियों के लिए एक अनुपम मनोरंजन का केंद्र रहेगा इस महोत्सव में हर दिन स्थानीय कला संस्कृति और संगीत को प्रस्तुत करते हुए उसको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास हो रहे हैं।

दैनिक अतुल्य भास्कर ग्रुप अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र में कई वर्षों से हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी यों का आयोजन करता रहा है और सागर में अजय जी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए सागर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश हरियाणा गुजरात कश्मीर सहित अन्य प्रदेशों के भी कई स्टाल और उत्पाद प्रस्तुत किए गए हैं ।


By - sagar tv news
14-Nov-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.