झमाझम बारिश से लोगों की बढ़ रही मुसीबत फसलें तबाह लोग हैरान परेशान

 

 

सागर जिले के कई हिस्सों में जिस तरह से बारिश हो रही है। उससे कई जगहों पर नुक्सान भी हुआ है। बात करें राहतगढ़ की तो क्षेत्र में बारिश का कहर जारी है। और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भरने से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी हैं। वावना नदी और मचला नाला उफान पर रहा। मचला नाले से एंबुलेंस बड़ी मुश्किल से निकल पाई। पुलिस की बार-बार समझाइश के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं। वहीँ शाम के बाद राहतगढ़ से विदिशा भोपाल गंज बासोदा मार्ग बंद हो गया। तो बीना नदी माला घाट पुल पर पानी आ जाने से राहतगढ़ खुरई मार्ग बंद हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बटयावदा पचमा रुसल्ला बमोरी सेठ किशनपुर समेत कई गांवों में बीना नदी बावना नदी का पानी घुस गया। रुसल्ला में मकान धराशाई हो गए। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने सरकार से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा की मांग की है।


By - Dharmedra Rajpoot
31-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.