खुरई में मेडीकल और नर्सिंग काॅलेज खुलवाने की दिशा में बढ़ रहे हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई - मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि कब किसको उपचार की जरूरत पड़ जाये, कहा नहीं जा सकता। उन्होंने खुरई के बीएमओ डाॅ. शेखर श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे मेहनत करते हैं और अस्पताल की व्यवस्थाएं अच्छे से देख रहे हैं। मंत्री सिंह ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि 9 से 15 दिसम्बर तक खुरई में परम संत कमल किशोर नागर जी की श्रीमद् भागवत कथा होना हैं, जिसका श्रवण कर धर्मलाभ लेने के लिए सभी को सादर आमंत्रित करता हूं। इसके पूर्व स्वागत भाषण में ब्लाक मेडिकल आफीसर डाॅ. शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मरीजों के स्वास्थ्य की प्रतिपल चिंता करने वाले माननीय मंत्री भूपेन्द्र भैया ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर क्षेत्र में कायाकल्प किया है। कोरोनाकाल में मचे हाहाकार के समय मंत्री जी द्वारा उलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं के चलते ही खुरई में लोगों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ कर घर पहुंचाया गया। मंत्री जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलित अस्पताल, निःशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, निःशुल्क बच्चादानी ऑपरेशन, मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित अनेक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई गईं हैं। सभी को स्वस्थ रखकर मंगल करने की सोच मंत्री जी को मानवी मूल्यों में बड़ा बनाती है। इस असवर पर बीएमओ डाॅ. शेखर श्रीवास्तव अस्पताल स्टाफ, कर्मचारी संघ ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को समृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डाॅ. नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ममता तिमोरी, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विकेस फुसकेले, पीजीएमओ स्त्री रोग डाॅ. पल्लवी खरे, आयुष चिकित्सक डाॅ. नीतेश दुबे, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विक्रांत गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. शैलेष डेहरिया, इंचार्ज मेट्रन, सुश्री दीपिका जानसन, नर्सिंग आफीसर श्रीमती विद्या शर्मा, रेडियोग्राफर श्री सुभाष श्रीवास्तव, लेब टेक्नीशियन श्री एस.सी. दुबे, बीडीईओ चन्द्रकांत विश्वकर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्षदगण, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


By - sagartvnews
06-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.