सागर-मंत्री के क्षेत्र में महज 2 साल पहले बने तहसील भवन की दीवारों में आई बड़ी-बड़ी दरारें

 

महज 2 साल पहले बने मंत्री के क्षेत्र जैसीनगर तहसील भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी हैं। बाथरूम के टाल्स उखड़ गए हैं तो प्लास्टर उखड़ने लगा है वहीं छत भी डेमेज हो गयी है। प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर के तहसील भवन जो 5 करोड़ 63 लाख की लागत से बनाया गया है। इसका लोकार्पण 25 सितंबर 2020 को हुआ था। लेकिन तहसील भवन बनने के कुछ दिनों बाद ही दीवारों में दरारे आ गई हैं। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा मेंटेनेंस तो कराया गया लेकिन उसमें भी लीपापोती की गई। छत की दरारों को सिर्फ सीमेंट से पुताई कर भर दिया। लेकिन 2 साल बाद ही फिर भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई। यहां तक कि अब बाथरूम के टाल्स भी उखड़ने लगी है। कोर्ट रूम मे लगे टाइल्सों के बीच में गैप आ गया है। वहीं दीवारों का कई जगह से प्लास्टर भी गिरने लगा है। तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की ठेकेदार द्वारा किस तरह से लीपापोती कर तहसील भवन बना दिया। गारंटी पीरियड में ही भवन क्षतिग्रस्त होने लगा।
मामले में प्रभारी तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर का कहना है कि तहसील भवन की दीवारों में क्राक्स आए है। इस संबंध में पीआईयू के अधिकारियों को अवगत करा दिया है और उनसे रिपेयरिंग कराने को भी कहा है।
सबसे बड़ा सवाल ये है की निर्माण एजेंसी पीआईयू की देखरेख में तहसील भवन का निर्माण किया गया है। लेकिन मंत्री के क्षेत्र में ही ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया गया। लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सुध क्यों नहीं ली।--------


By - Brijendra Rakwar jaisinagar sagar
06-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.