सागर में लगातार दूसरे दिन 18 कोरोना मरीज मिले, मामले 1169 हुये

 

 

सागर जिले में अब तक कोरोना की वजह से 59 मौतें हो चुकी हैं । जो प्रदेश में सबसे ज्यादा होने वाली मौत में संख्या के लिहाज से सागर पांचवे नंबर पर है 1 सितंबर को सागर के अलग-अलग इलाकों से 18 लोग कोरोना संक्रमित में पाए गए हैं । अब तक सागर से कुल 1169 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 900 लोग स्वस्थ हो चुके हैं बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने इस संबंध में जानकारी दी और बतायामोतीनगर से 3, मोहननगर से 2, बीना से 2 पॉजिटिव मरीज मिले है । इसके अलावा इतवारा बाजार, शांति नगर मकरोनिया, बीना खुरई, शाहगढ़, इतवारी, कटरा बाजार, शाहपुर, बंडा, मालथौन, वल्लभनगर सागर, मोतीनगर, पुरव्याउ टोरी से भी एक एक मरीज मिले है ।


By - sagar tv news
02-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.