शर्मिला टैगोर ने सास के डर से हटवाए थे मुंबई से बोल्ड पोस्टर, आज मनाएगी 78वां जन्मदिन

शर्मिला टैगोर उस खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस का है, जो अपने समय से काफी आगे की एक्ट्रेस थीं। उस जमाने में बड़े पर्दे पर बिकिनी पहनी, जब ज्यादातर एक्ट्रेसेस साड़ी में दिखाई देती थीं। आज शर्मिला टैगोर का 78वां जन्मदिन है। उनका फिल्मी करियर हो या पर्सनल लाइफ वो हमेशा सुर्खियों में रही हैं। ठा. रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से ताल्लुक रखने वाली शर्मिला टैगोर ने 13 की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था।
इन्होंने धर्म बदलकर नवाब पटौदी को अपना हमसफर बनाया और नाम रखा बेगम आएशा सुल्ताना। नवाबों के खानदान से ताल्लुक जुड़ने पर भी इनकी बोल्डनेस की चर्चा रही। सालों तक भारत और विदेश की कई फिल्मों में काम करने के बाद ये सेंटर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की चेयरपर्सन रहीं। ये यूनिसेफ की गुडविल एंबेसेडर और कांस फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी मेंबर भी रह चुकी हैं। शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1944 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। इनके बंगाली पिता गितिंद्रनाथ ब्रिटिश इंडिया कोर्पोरेशन में जनरल मैनेजर थे। ये कानपुर के सबसे नामी टैगोर खानदान से ताल्लुक रखती थीं, वही परिवार जहां से नोबल रवींद्रनाथ टैगोर, पेंटर गगनेंद्रनाथ टैगोर, अबानिंदरनाथ टैगोर, एक्ट्रेस और फर्स्ट लेडी ऑफ इंडियन सिनेमा देविका रानी आते हैं।
सेंट डॉन डिओसेन स्कूल से पढ़ाई करते हुए शर्मिला बचपन से ही डांस और प्ले में रुचि रखती थीं। बचपन में एक प्रोग्राम के दौरान शर्मिला को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के कोट में गुलाब लगाने का मौका मिला था।


By - sagartvnews
08-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.