राष्ट्रीय संत नागर जी की कथा में हर रोज बैठेंगे 1.5 लाख श्रद्धालु, मुख्य यजमान मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई - 9 दिसंबर से खुरई के घोरट रोड स्थित गुलाबरा बगीचा में राष्ट्रीय संत कमल किशोर नागर की कथा होना है। जिसके मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह है। गुरुवार को कथा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा एसडीएम मनोज कुमार चौरसिया, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, तहसीलदार इसरार अहमद खान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह, शहरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान, देहात थाना प्रभारी नितिन पाल ने लिया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। पंडित कमल किशोर नागर 9 से 15 दिसंबर तक खुरई के घोरट रोड स्थित गुलाबरा बगीचा में कथा करेंगे। शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के लिए शुरू में अभी 70 हजार स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया है। जिसमें करीब 30 हजार श्रद्धालु पंडाल में बैठकर कथा सुनेंगे। इसके अगले दिन याने 2 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया है। इसमें करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु हर रोज कथा श्रवण के लिए पहुंचेंगे। जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। खुरई शहरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले से 125 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। 80 ग्राम कोटवार ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा 35 नगर और ग्रामीण रक्षा समिति के सदस्य भी तैनात रहेंगे। समिति के 200 सदस्य भी अलग-अलग जगहों पर अपनी डयूटी देते हुए नजर आएंगे। कथा को लेकर पार्किंग का रूट भी बना लिया है। खुरई शहरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुबह से लेकर रात तक सागर, बीना, राहतगढ़, खिमलासा, रजवांस, पठारी से आने जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा कथा के समय घोरट और टीहर से आने जाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगाई गई है नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश के बाद खुरई नगर के शासकीय और निजी स्कूलों के समय में 9 से 15 दिसंबर तक परिवर्तन किया है। नगर के रास्तों में कथा स्थल आने जाने वालों की भीड़ होने की वजह से स्कूली विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया। सभी स्कूल सुबह 8 से 11 बजे तक ही लगाए जाएंगे।


By - sagartvnews
09-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.