सगर- महिला बाल विकास विभाग मे हो रहे फर्जीवाडे की जांच करने शिवसेना कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

सागर / महिला बाल विकास विभाग मे एनजीओ जेम पोर्टल के कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कलेक्टर के नाम एसएलआर आदित्य सोनकिया को ज्ञापन सौंपा दीपक सिंह लोधी ने कहा महिला बाल विकास विभाग भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है जहां विभाग के बाबू अधिकारी ठेकेदारों के साथ एनजीओ एवं जेम पोर्टल के कार्य पार्टनरशिप में कार्य कर रहे है जेम पोर्टल के माध्यम से विभाग में लाखों रुपए की सामग्री क्रय की जाती है लेकिन जेम पोर्टल के कार्य विभाग में निकलने से पहले ठेकेदार महिला बाल विकास के बाबूओ से सांठगांठ कर पासवर्ड ले लेते हैं और मनमर्जी की बीट डालकर जेम पोर्टल कार्य अपनी आईडी पर ले लेते हैं और घटिया किस्म की सामग्री दुगनी तिग्ने दामों पर भेजते हैं और बाबू और अधिकारी से सांठगांठ होने के चलते बिना जांच पड़ताल की विभाग द्वारा उनका भुगतान कर दिया जाता है शिवसेना राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में वर्षों से बाबू जमे हुये है जो भ्रष्टाचार को अंजाम देते हैं स्थानीय होने पर इनका दबदबा विभाग में चलता है सहायक ग्रेड के बाबूओं के विभाग में एनजीओ पर लाखों रुपये के सैकड़ों कार्य कर रहे हैं तो किसी की विभाग में गाड़ियां अटैच है ऐसी प्रतीत होता है कि महिला बाल विकास विभाग सरकारी संस्था ना होकर एक निजी संस्था बनाकर रह गई है जहां बाबू अधिकारी मनमर्जी से कार्य करते हैं शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह कहा सहायक ग्रेड दो तीन बाबूओं का स्थानांतरण होने के बावजूद अंगद की तरह पैर जमाए हुये है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे अगर शीघ्र जेम पोर्टल एनजीओ पर किए गए कार्यों की जांच नहीं की जाती और भ्रष्ट बाबूओं व अधिकारियों हटाया नहीं जाता है तो शिवसेना महिला बाल विकास विभाग कार्यालय का घेराव करेगा ज्ञापन देने वालो मे अजय बुंदेला हेमराज आलू मंयक रजक पंकज दुबे अंकित गंधर्व शिवम गंधर्व मिंटू ठाकुर गौरव बड़कुल अनूप पटेरिया अक्षय गौतम उपस्थित थे


By - sagartvnews
09-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.