खाना बनाने की बात पर पति बन गया शैतान, पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया

खाना बनाने की बात पर पति बन गया शैतान, पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया #Superfast_12_12_2022

खाना बनाने की बात पर हैवान पति ने पत्नी को मौत की नींद सुलाया


खंडवा मेर खाना बनाने की बात पर पत्नी का मर्डर:खंडवा के वनग्राम में शराबी पति की हैवानियत, महिला को लकड़ी से पीटा, गला दबाकर मार डाला

ग्वालियर में हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक जजपाल सिंह उर्फ जज्जी की खत्म होगी:विधायकी खत्म हाईकोर्ट ने निरस्त किया जाति प्रमाण पत्र, स्पीकर को लिखी चिट्‌ठी

एक्टर अनुपम खेर महाकाल की शरण में:दर्शन के बाद कहा- भगवान ने जो दिया, उसका शुक्रिया करने आया हूं

भोपाल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की मासूम से स्कूल बस में रेप करने के दोषी बस ड्राइवर को कोर्ट ने मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उसकी मदद करने वाली केयर टेकर (आया) को 20 साल कैद की सजा सुनाई। दोनों पर 32-32 हजार रुपए का जुर्माना

सागर। नगर के ख्यात साहित्यकार, समालोचक स्व. डॉ.महेश तिवारी की जन्म जयंती पर उनके द्वारा लिखी गई अंतिम पुस्तक केदारनाथ अग्रवाल का काव्य का विमोचन रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने स्व.तिवारी को सहृदयी मित्र बताते हुए कहा कि राजनीतिक संबद्धता पृथक होने के वाबजूद उनके साथ अलग विचार धारा होने संबंधी बात कभी नहीं आई।

पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनुराग एवं पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक के निर्देशन मे, सागर पुलिस ने कॉम्बिंग गस्‍त में तामील किये कुल 350 गैरजमानती वारंट, इनामी आरोपी की गिरप्‍तारी सहित जिला बदर आरोपियों को भी किया गया चेक,

सागर जैन समाज ने संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुदेवश्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद से परम पूज्य निर्यापक ज्येष्ठ श्रेष्ठ मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में चल रहे श्री 1008 जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कर्रापुर में सकल दिगंबर जैन समाज सागर 11 दिसंबर रविवार को 108 थाल से अष्टद्रव्य समर्पित की ।

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने गढ़ाकोटा पहुंचकर पूज्य राजेंद्र दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सागर में संयुक्त राष्ट्र संघ बैठक में विचार समिति ने गोबर के इस्तेमाल से पर्यावरण का संरक्षण पर दी प्रस्तुति बैंकाक में आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में विचार समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने भाग लिया।

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई सागर के द्वारा केंद्रीय जेल सागर में समस्त कैदियों के लिए कानूनी जानकारी सहायता प्रदान करने उनके प्रकरणों में सहायता दिलाने जिला न्यायालय सहित उच्च न्यायालय में विधिक सहायता देने,और उनको जानकारी प्रदान कर उनकी समस्याओं का निवारण करने हेतु बृहद विधिक सहायता शिविर लगाकर निःशुल्ककानूनी जानकारी दी गई

सागर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीईओ जिला पंचायत क्षितिज सिंघल को सागर जैन समाज ने एक ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति के नाम सौंपा जिसमें प्रसिद्ध जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध प्रकट किया।

 


By - sagar tv news
12-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.