बारात में आतिशबाजी से ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगने से 4 ट्रक ट्रेलर, टायर समेत 1 दुकान स्वाहा

 

बारात में आतिसबाजी के दौरान कई लोग यह भी ध्यान नहीं रखते कि यदि पटाखे को फोटते समय सावधानी न रखी जाए तो केवल एक पटाखा किसी भी चीज को पलभर में राख में बदल सकता है और आग का भीसण रूप लेकर किसी को भी खासा नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा ही एक मामला एमपी के रीवा जिले से सामने आया।
बताया जाता है कि बीती रात सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से एक बारात जा रही थी तभी यहां पर जमकर आतिसबाजी की गई और जलता हुआ एक रॉकेट ट्रांसपोर्ट नगर में जा पहुंचा और उसने आग का भीसण रूप ले लिया। जिससे वहां रखे 4 ट्रक ट्रेलर, टायर सहित एक दुकान में आग लग गई। इसके साथ ही आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाया, लेकिन इसके बाद भी आग काबू मंे हो नहीं रही थी, इसके बाद करीब 9-10 फायर ब्रिगेड रीवा, बीटीएल, गुढ, गोविंदगढ़ से बुलवाई गई। तब कही जाकर आग को करीब तीन घंटे की मषक्कत के बाद काबू में किया जा सका।
इस मामले में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया


By - Sagar tv news
16-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.