अंकिता परिवार से छुपकर जाती थी जिम, अब बनी मिस इंडिया बिकनी मॉडल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेणुकूट की अंकिता सिंह किसी भी तरह की बंदिश वाली जगह से बाहर आना चाहती थी। इसलिए यूपी से दूर बेंगलुरु के एक कॉलेज में एड्मिशन लिया। पढ़ाई में अच्छी थी। कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी। वहां का खाना मुझे सूट नहीं कर रहा था। मेरा स्वास्थ्य खराब रहने लगा। मैं बीमार पड़ी और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जब ठीक हुई तो मेरी दोस्त ने जिम जॉइन करने की सलाह दी। मैंने भी उसके साथ-साथ सिंपली जिम जॉइन कर लिया। लेकिन धीरे-धीरे मुझे जिम से प्यार हो गया। इसी दौरान ऑफिस के जिम में ही एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि किसी लड़की को उन्होंने इतना वेट उठाते नहीं देखा। उन्होंने मुझे बॉडी बिल्डिंग करने के लिए मोटिवेट किया। 2014 में मेरा नाम कर्नाटक टीम के लिए भेजा गया और मैं सेलेक्ट हो गई। मुझे इंडिया लेवल के कॉम्पीटिशन के लिए भेजा गया। मैं बॉडी बिल्डिंग कर रही हूं, इस बारे में घरवालों को भनक तक नहीं थी। 2014 में मुंबई में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडेरेशन (WBPF) चैंपियनशिप हुई। इसके फिटनेस और एथलेटिक फिजिक केटेगरी में भाग लिया और पांचवें स्थान पर रही। यह खबर मेरे घर तक भी पहुंची और फिर उन्हें पता लगा कि मैं बॉडी बिल्डिंग कर रही हूं। मुझे बिकनी में पोज देता देख काफी नाराज हुए। उन्हें लगा कि बेटी बिकनी में चैंपियनशिप खेल रही है। समाज में उनका नाम खराब हो रहा है। हमारे परिवार का बैकग्राउंड पॉलिटिकल है। लेकिन समय के साथ परिवार ने भी बॉडी बिल्डिंग के प्रति मेरे पैशन को समझा। आज जब फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के शोज करती हूं, टीवी और रेडियो पर आती हूं तो पूरी फैमिली मुझ पर गर्व महसूस करती है।


By - sagartvnews
17-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.