महाप्रसादी कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रसोई घर में स्वयं बनाया प्रसाद, ब्राह्मणों का तिलक कर लिया आशीर्वाद

खुरई। खुरई के भैरव बाबा मंदिर गुलाबरा बगीचा में आयोजित 7 दिवसीय भागवत कथा का विगत दिवस पारंपरिक रूप से समापन किया गया। पूज्य संत कमल किशोर नागर के श्रीमुख से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान एवं प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों से आए कथा श्रवणकर्ताओं, समस्त आत्मीय बंधु-बांधव को महाप्रसादी कार्यक्रम में सपरिवार आमंत्रित किया। फल स्वरूप शुक्रवार को आयोजित महाप्रसादी कार्यक्रम में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाकर धर्मलाभ अर्जित किया।
शुक्रवार 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से भव्य पंडाल में महाप्रसादी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कन्याओं का पूजन एवं ब्राह्मणों का पूजन कर उनका तिलक किया और आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम स्थल गुलाबरा बगीचा में किए गए महाप्रसादी आयोजन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं धर्मपत्नी सरोज सिंह ने श्रद्धालुओं को प्रसादी परोसी। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रसोईघर में जाकर प्रसादी बनाने में भी योगदान दिया। महाप्रसादी ग्रहण करने खुरई सहित ग्रामीण क्षेत्र से विशाल जन समुदाय ने उमड़ा। महाप्रसादी कार्यक्रम शाम के बाद भी निरंतर चलता रहा।


By - sagartvnews
17-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.