कोरोना काल में शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा || SAGAR TV NEWS |

 

 

टीकमगढ़ जिले के जनपद डूंडा गॉव के सरकारी कन्या प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक संजय कुमार जैन को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा में नवाचार के मध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए राष्ट्रपति द्रारा कोरोना काल के चलते वेबिनार के मध्यम से कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सम्मानित किया गया। सबसे पहले वेबिनार के मध्यम से देश के चयनित 47 शिक्षकों की स्कूली गतिविधियों को फिल्म के मध्यम दिखाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने सम्बोधित किया जिसमें शिक्षक दिवस पर सभी टीचरों को शिक्षा में नवाचार के मध्यम से पढ़ने और कोरोना काल में शिक्षण कार्य को विभिन्न माध्यमों से पूरा करने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी।राष्ट्रपति के कार्यक्रम के समापन के बाद सहायक शिक्षक संजय कुमार जैन को टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने प्रमाण पत्र और शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जे एस बरकाडे ने भी संजय जैन का स्वागत किया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने पर अन्य शिक्षकों और स्टूडेंटों ने उन्हें शुभकामनायें दी।


By - Sudhir Kumar Jain (Tikamgarh,MP)
06-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.