क्रिकेटर पीयूष चावला और नमन ओझा शामिल हुए मंत्री ट्राफी फाइनल मैच में, केक काटकर मनाया पीयूष ने अपना जन्मदिन

मालथौन- एमसीसी खेल स्टेडियम में मंत्री ट्राफी कास्कोबाल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट क्लब मालथौन ने शिवाजी वार्ड खुरई टीम को 16 रन से हराकर ट्राफी जीत ली और एक लाख रूपए की सम्मान राशि प्राप्त की। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बहुत दिनों के बाद इतना अच्छा क्रिकेट देखने को मिला है। इस अवसर पर भारतीय टीम के अर्न्राष्ट्रीय खिलाड़ी पीयूष चावला, नमन ओझा तथा रणजी खिलाड़ी प्रतीक जैन भी उपस्थित थे।
फायनल मैच के समापन पश्चात अपने संबोधन में मंत्री सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में अपने देश का सम्मान बढ़ाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पीयूष चावला और नमन ओझा ने आज हमारे बीच उपस्थित रहकर सबका उत्साहवर्धन किया गया है। पिछली बार कोरोना के कारण यह ट्राफी नहीं हो पाई थी। इस बार खुरई विधानसभा क्षेत्र की 475 टीमों के लगभग 5 हजार युवाओं ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। हमने पिछले टूर्नामेंट में मालथौन में शानदार स्टेडियम बनाने का वायदा किया था। खुशी है कि आज ऐसे स्टेडियम में यह मैच खेले गए। भविष्य में इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा। अब यहां फुटबॉल मैच भी होंगे। अगली गर्मियों तक नाइट क्रिकेट की व्यवस्था भी कर दी जाएगी। मंत्री सिंह ने कहा कि खुरई में चार स्टेडियम बनाये गए हैं। एक स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। बांदरी में भी स्टेडियम का काम चल रहा है। बरोदिया और रजवांस में भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा शारीरिक रूप से फिट रहें और उन्हें सभी खेल सुविधाएं मिलें, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने डेढ़ माह तक बेहतर ढंग से सभी मैच सम्पन्न कराने के लिए लखन सिंह और आयोजक टीम को बधाई दी। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर नमन ओझा ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास और खेल सुविधाएं देखकर वे चकित हैं। उन्होंने इतना बेहतर टूर्नामेंट सम्पन्न कराने के लिए आयोजकों को बधाई दी। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने कहा कि जन्मदिन तो हर साल आते हैं, लेकिन आज जैसे शानदार टूर्नामेंट के समय अपने जन्म दिन पर मालथौन में उपस्थित रहने का मजा ही कुछ और है। मंत्री ट्राफी का यह नवमा टूर्नामेंट है और मैं शुभकामनाएं देता हूं कि अगले 90 साल तक चले। मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित टूनामेंट के आयोजकों ने केक काटकर पीयूष चावला का जन्मदिन मनाया। मंत्री ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट टूनामेंट की विजेता टीम यंग स्टार क्रिकेट क्लब मालथौन को ट्राफी के साथ एक लाख रूपए तथा उप विजेता शिवाजी वार्ड खुरई को 51 हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मैन आफ द सीरीज रहे खुरई के संदीप चंदेल तथा मैन आफ द मैच रहे मालथौन के समीर खान को 21 हजार रूप्ए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मालथौन के वेस्ट बालर दीपक यादव, पथरिया बामन के बेस्ट बल्लेबाज बलवंत जाट और टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए महूना जाट टीम के चन्द्रभान को ग्यारह हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई।


By - sagartvnews
26-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.