अहिरवार समाज ने भव्य बैठक का किया आयोजन, सबके साथ से ही होगा समाज का समग्र विकास

सागर - अहिरवार समाज की अहम् महत्वपूर्ण भव्य बैठक संत रविदास धाम, मढ़िया विट्ठल नगर वार्ड में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में गुरू वाणी पाठ कर एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी व महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। अहिरवार समाज के उत्थान हेतु सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक स्तर से सभी बिंदुओं पर क्रमबद्ध तरीके से चर्चा की गई। बैठक को कई बुद्धिजीवी व समाज जनों ने संबोधित किया। बैठक को लाट चौधरी मुन्नालाल ठेकेदार ने संबोधित करते हुए कहा कि घर एवं समाज में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए क्योंकि मतभेदों को तो आपसी समन्वय से दूर किया जा सकता है लेकिन मनभेद दूर नहीं होते हैं बल्कि दूरियां बना देते हैं। जिससे व्यक्ति कभी एकत्रित नहीं हो पाता है। इसी प्रकार समाज में सभी गिले-शिकवे और बुराइयों को भुलाकर ही संगठन शक्ति मजबूत हो सकती है। बैठक में सागर जिले में समाज का जिला अध्यक्ष बनाए जाने हेतु चुनाव कराए जाने के मुद्दे पर विशेष रूप से गहन चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए लाट एडवोकेट बद्रीप्रसाद चौधरी ने कहा कि सबके साथ से ही समाज का समग्र विकास हो सकता है क्योंकि जिस प्रकार बूंद-बूंद से घड़ा भरता है ठीक उसी प्रकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ से ही एक मजबूत संगठन का निर्माण हो सकता है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्यामलाल ठक्कर ने समाज का आह्वान करते हुए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए और सामाजिक कुरीतियों का पुरजोर विरोध करना चाहिए। जिससे समाज को नई दिशा मिल सके। आगामी समय में धार्मिक व सामाजिक आयोजन को धूमधाम से मनाये जायेगे। जिसकी अभी से तैयारियों की विशेष आवश्यकता है। इस बैठक में और भी अन्य विशेष महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में लाट चौधरी धर्मराज ठेकेदार ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए नववर्ष मिलन समारोह के तौर पर भव्य बैठक का आयोजन नववर्ष के उपलक्ष्य में 1 जनवरी 2023 को डॉ भीमराव अंबेडकर मंगल भवन, कजलीवन मैदान में किया गया हैं। जिसमें संपूर्ण जिले के समाज जनों एवं समाज के सभी घटकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक का पूर्व पार्षद महेश अहिरवार ने आभार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री लाट चौधरी मुन्नालाल ठेकेदार, लाट चौधरी धर्मराज ठेकेदार, लाट एडवोकेट बद्रीप्रसाद चौधरी, पूर्व सांसद लाट चौधरी नंदलाल चौधरी, पूर्व विधायक लाट चौधरी श्यामलाल ठक्कर, लाट चौधरी सुनील कुमार शंकरगढ, अनिल अहिरवार, नरेश चौधरी, बबलू चौधरी, पी.एल. अहिरवार, लाट चौधरी दीपक माते, छोटेलाल माते, संतोष रोहित, लखन चौधरी, अमर चौधरी, मानकलाल बड़कुल, अनूप चौधरी, जगदीश चौधरी, लीलाधर माते, रमेश कुमार लड़िया, सुंदरलाल माते, दुर्गा ठेकेदार, कन्हैया लाल, प्रेम नारायण माते, रमेश राज, लक्ष्मण माते, भगवानदास माते, बृजलाल बड़कुल, शंकरलाल माते, लीलाधर माते, पंचम सिंह, नन्हे भाई, रामदास अहिरवार, हल्काई प्रसाद, लक्ष्मीप्रसाद माते, राजू कोतवाल एवं अहिरवार महापंचायत, अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन, भीम आर्मी, आदि धर्म मिशन एवं अन्य संगठनों सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।


By - sagartvnews
27-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.