ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधि आदर्श स्थापित करें बोले - मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई- मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि जनपद और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जनता के बीच बेहतर काम करते हुए आदर्श स्थापित करें। मंत्री सिंह खुरई में विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग में संबोधित कर रहे थे।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि को जनता के बीच निष्ठा और विश्वास से काम करना है। आप ग्रामीण जनता की बात सुने, उनकी मदद करें और समस्याएं हल करायें। उन्होंने कहा कि गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी ठीक से चलें, मध्यान्ह भोजन और राशन वितरण समय पर हो, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, यह सब देखने की जिम्मेदारी आपकी है।
मंत्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधि पंचायत अधिनियम का अध्ययन अवश्य करें। इससे आपको अपने अधिकारों का ज्ञान होगा। भविष्य में इस संबंध में प्रशिक्षण भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि हर गांव में बच्चों के लिए खेल का मैदान होना चाहिए। जो बड़ी पंचायतें हैं, वे स्थानीय स्तर पर अपनी आय के स्त्रोत बढ़ा सकती हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज ग्राम स्तर पर इन्टरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी की पहुँच है। अतः अधिकतम जानकारी, शासन की योजनाएं, उनके क्रियान्वयन के नियम-कायदे जानने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें।


By - sagartvnews
28-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.