राहतगढ में विशाल रोजगार मेला 29 दिसम्बर को, 25 कंपनियां होगी शामिल

राहतगढ- राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के प्रयासों से जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अधिकाधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वैतनिक रोजगार में स्थापित कराने हेतु 29 दिसम्बर को राहतगढ जनपद पंचायत के पास दशहरा मैदान, में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा हैं।
रोजगार मेले में देश व प्रदेश की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जायेगा। मेले मे उपस्थित होने वाली कंपनियां में एक्सीलेट एडकोन प्रा.लि. गुजरात, ट्रिपल ट्री प्रा.लिमिटेड, बंगलरू गोल्डन फार्मा एग्रीकल्चर प्रा.लिमिटेड सागर, पॉलीरब कंपनी गुजरात, राधाकृष्ण मल्टीसर्विसेज्र. प्रा.लि. हरिद्वार, कोजेंट ई-सर्विसेज प्रा.लि. नोएडा, कोजेंट ई-सर्विसेज प्रा.लि. बंगलरू, शुभम् एंटरप्राईजेस मदरसन सूमी प्रा.लि. इंदौर, पुखराज हेल्थकेयर भोपाल, वर्धमान यार्न टेक्सटाईल प्रा.लि मंडीदीप, एलंएडटी कंपनी अहमदाबाद, अपेक्स मैनपॉवर प्रा.लि. भिवाडी राजस्थान, जस्ट डाइल प्रा.लि. भोपाल सागर विदिषा, हेमराज इन्टरप्राइजेस प्रा.लि. गुजरात, सोनाटा माइक्रो फाइनेंस प्रा.लि. जबलपुर सागर रायपुर, चाहत इंन्टाप्राईजेज प्रा.लि. हरियाणा, रिजवी इंन्टरप्रइजेस इंदौर, नवभारत फर्टीलाइजर प्रा.लि. म.प्र., षिवषक्ति बायोटेक प्रा. लि. भोपाल, ग्रोफास्ट डायमंड प्रा.लि. सागर, आइसेक्ट साल्युषन नोएडा उ.प्र., एजी इन्टरप्राइजेज मैनपावर मनेसर, ग्रेनुअल आग्रेनिक एग्री. प्रा. लि. आलॅ म.प्र., वेल्स्पन इंडिया प्रा.लि. अहमदाबाद तथा रिलॉयवल फर्स्ट प्रा.लि. बंगलरू आदि कंपनिया उपस्थिति होगी। कंपनियां साक्षात्कार देने वाले युवाओ को रूपये 8000 से 25000 रूपये वेतनमान पर चयनित करेगी।


By - sagartvnews
28-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.