पशुपालन मंत्री पटेल द्वारा शत प्रतिशत ऋण चुकाने वाले, किसानों का शाल श्रीफल से किया सम्मान
बुन्देलखंड सहकारी दुग्ध संघ और स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से दुग्ध प्लांट सिरोंजा के प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन और सामाजिक न्याय तथा निशक्त जन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल और स्टेट बैंक के अधिकारियों ने शत प्रतिशत ऋण चुकाने वाले 5 किसानों का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। जिन किसानों का सम्मान किया गया। उनमें मोकलपुर के इन्द्रर दादा, खामकुंआ के सतनाम सिंह, टिलाखेड़ी के भगत सिंह, और राकेष तथा सागर के श्याम लाल शामिल है। इस अवसर पर डेयरी फेडरेशन भोपाल के फील्ड आपरेशन महा प्रबंधक आर.के. दूरवार ,स्टेट बैंक आफ इंडिया के डीजीएम रविन्द्र पाटिल, विमल किषोर, एमजीएम गोविंद अहिरवार, क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील सक्सेना, दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमराज सिंह पटेल स्टेट बैंक आफ इडिया के शाखा प्रबंधकगण और जिले के पशुपालक उपस्थित थे।