पठान में बदलाव के सुझाव, सेंट्रल बोर्ड ने रिवाइज्ड कॉपी मांगी

पठान में बदलाव के सुझाव, सेंट्रल बोर्ड ने रिवाइज्ड कॉपी मांगी

STVN BOLLYWOOD DESKफिल्म पठान के गाने बेशरम रंग... में भगवा रंग के कपड़ों में दीपिका पादुकोण का शाहरुख खान के साथ आपत्तिजनक सीन फिल्माए जाने को लेकर मध्यप्रदेश में जमकर विरोध देखा गया । एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी आपत्ति जताई थी। कई हिंदूवादी संगठनों ने भी इसका विरोध किया था। लगातार हुए विरोध के बाद अब सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने गुरुवार को फिल्म मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा- हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया। CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने पठान पर कहा, सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनाकर रखता है। हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए कोई न कोई रास्ता हम निकाल सकते हैं। बता दें फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होनी है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था, तभी मैंने कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का एक कुत्सित प्रयास है। रील लाइफ, रियल लाइफ पर भी असर डालती है। इस बात का निर्माताओं को, निर्देशकों को और कलाकारों को, सभी को ध्यान रखना चाहिए।


By - sagartvnews
29-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.