एकदिवसीय महिला और बाल संरक्षण व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन- ज्ञानवीर (आई.टी.आई.)

Stvn Sagar Desk सागर- ज्ञानवीर आई.टी.आई सागर में एक दिवसीय महिला और बाल संरक्षण का व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञानोदय महाविद्यालय से डॉ. किरण गुप्ता मेम, ज्ञानवीर महाविद्यालय से डॉ. पुष्पा खरे मेम व प्रोफेसर डॉ. पूर्वा जैन मेम उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर, महिला सशक्तिकरण व बाल संरक्षण के संबंध में व्याख्यान दिया गया, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि स्त्री के बिना हम और हमारा समाज अधूरा है। स्त्री के बिना कोई भी घर-परिवार अधूरा है, क्योंकि जहां तक पुरूष की सोच कल्पना में नहीं पहुंच सकती है, उस जगह स्त्री उसके आगे की सोच रखती है व नारी की गहरी करूणा, संवेदना एक-दूसरे से भावनात्मक लगाव पूरे परिवार को जोड़ कर रखता है। बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाये, अपनी मां के लिए तो वे बच्चे ही रहते हैं। जिसमें ज्ञानवीर आई.टी.आई के प्राचार्य श्री नीतेश प्रजापति द्वारा बताया गया कि यह संस्था स्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जो छात्र इस संस्था परिसर में प्रवेश लेते हैं, वे छात्र अन्य जानकारियों के साथ-साथ सभ्य नागरिक बनने की शिक्षा भी ग्रहण यहां से करते हैं, साथ ही इस शिक्षण संस्थान में सक्षम अध्यापकों द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों एवं अनुशासन की भी शिक्षा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ तथा संस्था के समस्त छात्र उपस्थित रहे।


By - sagartvnews
30-Dec-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.