कुछ कर गुजरने के लिए भाषण नहीं मन चाहिए- गृहमंत्री

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कालाबाजारी रोकना असंभव है । जिस पर पलटवार करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि , शायद उन्होंने अपने भाई का वह विजुअल और फुटेज देखे नहीं जो कमलनाथ की सरकार में थे । जब माननीय लक्ष्मण सिंह जी स्वयं खाद की कालाबाजारी का ताला तोड़ने गए थे । गृह मंत्री ने कहा दिग्विजय सिंह झूठ बोलकर खीर खा रहे हैं । दिग्विजय सिंह को जनता के बीच में जाना नहीं है , ट्वीट और टीवी पर मीडिया स्थान देती है इसलिए वो लगे हुए हैं ।
वही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का आरोप है कि प्रदेश सरकार के पास खजाने में कुछ भी नहीं है , लेकिन उपचुनाव से पहले बड़े - बड़े वादे कर रही है । जिस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कुछ कर गुजरने के लिए भाषण नहीं मन चाहिए , साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए । उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान जी की दृढ़ इच्छा शक्ति सदैव से किसानों के पक्ष में रही है और किसानों के लिए हमेशा से हम करते आए हैं ।


By - Anuj Goutam
09-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.