बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में की तोड़फोड़, बोले फिल्म पठान रिलीज नहीं होने देंगे

Stvn Bollywood Deskबेशरम रंग गाने पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो गुजरात के अहमदाबाद शहर का है, जहां बुधवार को फिल्म के प्रमोशन के दौरान बड़ा हंगामा हो गया।
दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ता एक मॉल में घुस गए और थिएयर में तोड़-फोड़ करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पठान के पोस्टर फाड़ दिए और थिएटर मालिकों को फिल्म रिलीज न करने की धमकी दी है। अहमदाबाद के अल्फा वन मॉल के मल्टीप्लेक्स का है, जहां रिलीज से पहले पठान के प्रमोशन के लिए पोस्टर लगाए गए थे। इस बात की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली और वो वहां पर आ धमके। वायरल वीडियो में कार्यकर्ता पठान के पोस्टर के साथ तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं थिएटर से जुड़े लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मॉल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ भी दिया गया।


By - sagartvnews
05-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.