BMW की शानदार कार हुई लॉन्ज, पलक झपकते ही बदल जाता है कलर

Stvn Information Desk BMW i Vision Dee लाग वेगास में चल रहे CES 2023 के दौरान लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW ने अपनी Color Changing Car से पर्दा उठा दिया है जो पलक झपकते ही अपना रंग बदल लेती है। आप लोगों ने रंग बदलने वाले स्मार्टफोन के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन अब रंग बदलने वाले फोन के बाद दुनिया की पहली रंग बदलने वाली कार आ गई है। नई गाड़ी खरीदते वक्त लोगों के जे़हन में ये कंफ्यूजन रहती है कि आखिर कौन सा कलर वेरिएंट खरीदा जाए, लोगों की इसी परेशानी को BMW ने दूर किया और एक ऐसी कार पेश की जो रंग बदलने में माहिर है। यह शो टेक जगत का सबसे बड़ा इवेंट है। यह कार अपने मालिक की बात सुनकर केवल कुछ ही सेकेंड्स में अपना रंग बदलने का हुनर रखती है यही नहीं, इस कार में डिजिटल फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि प्रोजेक्टिंग ड्राइविंग डेटा जो कार की विंडशील्ड पर देखा जा सकता है। इस कार का नाम है, i Vision Dee. लास वेगास में आयोजित Consumer Electronics Show में कंपनी ने अपनी इस फ्यूचर कार से पर्दा उठाया है। BMW के सीईओ Oliver Zipse ने कहा कि BMW i Vision Dee ने हम सभी को ये दिखा दिया कि जब हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों साथ मिल जाएं तो क्या नहीं हो सकता है।

 


By - sagartvnews
06-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.