खुरई के ग्रामों में 35.66 लाख लागत के निर्माण कार्यां का सरोज सिंह ने किया भूमिपूजन

Stvn Bundelkhand Desk खुरई- शुक्रवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने खुरई विधानसभा के ग्राम पड़रई, बनहट एवं सिलोधा में 33.66 लाख लागत से बनने वाले 3 आंगनवाड़ी भवन एवं 2 लाख लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां नया आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगा। बच्चों को अच्छा पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं को शासन की योजनाओं का आसानी से लाभ मिलेगा, नवजात शिशुओं का समय पर टीकाकरण हो सकेगा।
सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बेटियों के कल्याण की अनेक योजनाएं चला रही है। जब बेटी जन्म लेती है तो वह लाड़ली लक्ष्मी कहलाती है, शिक्षा ग्रहण करती है तो सरकार उसको अच्छी शिक्षा दिलाती है, बेटी का विवाह होता है तो कन्यादान योजना का लाभ मिलता है।
कार्यक्रम में उषा ठाकुर, पुष्पा लोधी, रामा राय, ऋषिबाई कोकलवारा, सीतारानी कुशवाहा, हरीशंकर कुशवाहा, तखत सिंह नरोदा, दीपू भाई पड़रई, राजेन्द्र सिंह नरोदा, पूरन पटैल पड़रई, अरविंद राजपूत, हाकम ठाकुर नरोदा, भरत बहरोलिया, देशराज बहरोलिया, पप्पू पटैल, विनोद सेन, बालकिशन पटैल, बाबूलाल कुशवाहा, पूरन पटैल, मानसींग आदिवासी, नरेन्द्र द्विवेदी, नरेन्द्र ठाकुर धरमपुर, विकास पाण्डे, अनूप सिंह नरोदा, अनुराग बनखिरिया, देवीसींग नरोदा, छोटू भैया पड़रई, राजा नरोदा, नेतराम पड़रई, शिवकुमार पड़रई, राममिलन यादव कोकलवारा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


By - sagartvnews
07-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.