बुंदेलखंड में सर्दी का सितम अलाव के सहारे लोग रातें काटने को मजबूर


बुंदेलखंड में सर्दी का सितम अलाव के सहारे लोग रातें काटने को मजबूर

शीतलहर से गिर रहा पारा ठंड का देखने मिल रहा कहर

एमपी के दमोह में सर्दी का इस कदर सितम है की आग के सहारे लोगों को रात काटनी पड़ रही है। प्रदेश में जारी शीतलहर के बीच जहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है वहीं अधिकांश जिलों में पारा लगातार नीचे गिर रहा है। सूबे के दमोह में भी बीते पांच दिनों से कड़कड़ाहट वाली सर्दी पड़ रही है। आलम ये है कि देर शाम के बाद ही बाजार सूने होने लगे हैं। अमूमन रात के एक और दो बजे तक गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। तो सड़के राहगीरों के लिए तरस रही हैं। जब इस ठंड में रात के समय शहर का मुआयना किया तो चारों तरफ सन्नाटा ही दिखाई दिया। शहर के बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की संख्या कम ही दिखाई दी। इन इलाकों में बाहर से आकर बस औऱ ट्रेन का इंतज़ार कर रहे लोगो को भी ठंड ने बेहाल कर रखा है। हालांकि नगर पालिका प्रशासन ने इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है और आग ही रात काटने का जरिया लोगों के बीच बना हुआ है। लेकिन प्रशासन को जिस तादाद में अलाव लगाने चाहिए थे वो पर्याप्त नही है। जिसे देखते हुए कुछ समाजसेवी संग़ठन भी आगे आये हैं जो इन जगहों पर लकड़ी और अलाव का इंतज़ाम कर रहे हैं।--------


By - sagar tv news
07-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.