बिहार में पावर प्लांट का विरोध कर रहे, किसानों पर पुलिस ने जमकर बरसाए लाठी-डंडे

Stvn Crime Desk बक्सर- बिहार के बक्सर जिले में थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों का गुस्सा अब तेज हो गया है। किसान लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े है। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। तो वही पुलिस ने हवाई फायरिंग करके भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। दोनों तरफ से बीच-बीच में पत्थरबाजी भी हो रही है। जिसमे चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। लेकिन ग्रामीण हटने के लिए तैयार नहीं हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बता दे की बक्सर के मुफस्सिल थाने के चौसा में बनारपुर गांव के पास थर्मल पावर प्लांट लग रहा है। किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है, इसका किसान 85 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने मंगलवार को प्लांट के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। उस समय पुलिस ने कुछ नहीं किया। लेकिन मंगलवार रात 11:30 में गांव में पुलिस पहुंची। और घर में सो रहे किसानों के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगी। कुछ किसानों ने तो अपना दरवाजा ही नहीं खोला, लेकिन जिन किसानों ने अपना दरवाजा खोला, उन पर पुलिस ने लाठी बरसा दी। वही ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान महिलाओं और बच्चों को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा। पुलिस नरेंद्र तिवारी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर के ले गई है। वहां मौजूद एक शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया।


By - sagartvnews
11-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.