कितनी सुरक्षित है आपकी स्मार्टवॉच, मोबाइल की तरह स्मार्टवॉच भी हो सकती हैक

Stvn Information Desk स्मार्टवॉच से आप अपनी सेहत पर नज़र रखने के साथ-साथ इसमें मेसेंज, कॉल, जीपीएस और सोशल मीडिया का उपयोग भी कर सकते हैं। इसमें सुविधाएं बहुत हैं लेकिन यह घड़ी मोबाइल और एप्स से जुड़ी होती है। इसलिए सायबर हमले का डर यहां भी है। दरअसल स्मार्ट घड़ी आपके मोबाइल एप से जुड़ी होती है। जिसमें सारा डेटा सुरक्षित होता है। यह डेटा आपके मोबाइल से कंपनी के सर्वर तक लगातार जाता रहता है। इस स्थिति में सायबर हमले दो प्रकार से हो सकते हैं। पहला हैकर्स आपके मोबाइल का डेटा चुरा सकते हैं और दूसरा वह कंपनी की वेबसाइट हैक करके सारा डेटा निकाल सकते हैं।

अब जानते है की आपकी स्मार्टवॉच कैसे हैक हो सकती है।
१ ब्लूटूथ की मदद से हैकर्स आपकी डिवाइस तक पहुंचने के लिए मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं ताकि वह आपके डिवाइस को दूर से कण्ट्रोल कर सकें।
२ हैकर्स आपके फोन पर होने वाली बातचीत को सुन सकते हैं।
३ हैकर्स एसएमएस पढ़ सकते हैं और उसका रिप्लाई भी दे सकते हैं।
४ किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
५ अकाउंट से पैसे निकाल सकते है।

ऐसे सुरक्षित रख सकते है आप स्मार्टवॉच को
१ घड़ी को सुरक्षित रखने से पहले मोबाइल को सुरक्षित रखें। किसी भी वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन से दूर रहे।
२ जब घड़ी का यूज़ न हो तो इसे बंद कर दें।
३ फोन का ब्लूटूथ कनेक्शन बंद कर दें।
४ अनजान लोगो के किसी भी पेयरिंग रिक्वेस्ट को कभी भी एक्सेप्ट न करें।
५ अपने मोबाइल और स्मार्टवॉच का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें।
६ घड़ी का जीपीएस ऑन होने से आपकी गतिविधियां भी ट्रैक होती रहती हैं। लोकेशन सर्विस बंद रखें।
७ स्मार्ट वॉच का डेटा रोज़ डिलीट करते रहें।
८ रात में हैकर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं इसलिए मोबाइल का इंटरनेट और घड़ी को बंद कर दें।

 


By - sagartvnews
12-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.