हनोता सिंचाई परियोजना मुआवजा समीक्षा बैठक हुई संपन्न, वन टू वन सुनवाई कर किया निराकरण

Stvn Sagar Deskसागर- हनोता सिंचाई परियोजना मुआवजा समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर कलेक्टर दीपक आर्य ने साठ से अधिक प्रभावितों के प्रकरण की वन टू वन सुनवाई कर उनका निराकरण किया ।
बता दे की गुरुवार को खुरई अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय में मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर कलेक्टर दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी मनोज चौरसिया, तहसीलदार इसरार खान की उपस्थिति में प्रकरणों की सुनवाई की गई। जंहा एसडीओ सौरव रैकवार, इमरान खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने सिंचाई परियोजना में प्रभावित नवनीत नेमा द्वारा सुनवाई के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण किया । दस्तावेज में पाया गया कि नेमा द्वारा आपत्ति को समय सीमा में नहीं लगाया गया ।इस कारण उनको मुआवजा परिस्थिति अनुसार प्रदान किया गया है । खेजरा हरचंद निवासी शिशुपाल यादव ,नरेश राजपूत, नारायण ,गोविंद लोधी ,मुला पिता हलकई ,प्रदीप ,खिलान, गणेश काशी ,रामश्री लखन चंद, भूपेंद्र चाडर अपने आवेदन के साथ सुनवाई में उपस्थित हुए। सुनवाई के दौरान समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया गया एवं उनको दस्तावेजों के अनुसार जानकारी दी गई । कलेक्टर ने समस्त ग्राम वासियों से कहा कि आपकी मांग अनुसार सभी ग्राम वासियों को एक ही स्थान पर ग्राम जगदीशपुरा में पुनर्स्थापित किया जाएगा ,जहां संपूर्ण मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। हनोता सिंचाई परियोजना के अंतर्गत ग्राम खजुरा हरचंद एवं महूना जाट के निवासियों ने कहा कि डूब क्षेत्र से अतिरिक्त सभी मकानों को डूब क्षेत्र में माना जाए। कलेक्टर ने सुनवाई करते हुए समस्त ग्राम वासियों से कहा कि आप लोगों की मांग पर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है ।शासन से मार्गदर्शन मिलते ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।  


By - sagartvnews
13-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.