सुरखी हुई मंत्री ट्राफी की शुरूआत, पांचों मंडल में एक साथ शुरू हुआ क्रिकेट महाकुंभ

Stvn Sport Desk सुरखी- विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर और राहतगढ़ के अत्याधुनिक करोड़ों की राशि से बने हुये स्टेडियम में मंत्री ट्रॉफी महाकुंभ की भव्य शुरूआत हुई। मंत्री ट्राफी के तहत क्रिकेट महाकुंभ का भव्य आगाज पांच मंडलों में एक साथ टीमों ने मैच खेलकर किया। राजस्व एवं परिहवन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये खुद मैदान में उतरकर बैटिंग की. इस अवसर पर राजपूत ने कहा सुरखी विधानसभा क्षेत्र खेल, पढ़ाई, निर्माण और विकास कार्य हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान रच रहा है ।उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि एक बार फिर सुरखी विधानसभा के युवा इतिहास रचने के लिये मैदान में उतरे हैं। वहीं दूसरी ओर जैसीनगर के नव निर्मित 2 करोड़ के लागत से बने स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मंत्री ट्रॉफी की शुरूआत करते हुये खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। वहीं बिलहरा में मूरत सिंह राजपूत तथा सीहोरा, राहतगढ़ में आकाश सिंह राजपूत तथा अरविंद सिंह टिंकू राजा एवं रणबहादुर सिंह (छुट्टू भैया) ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करते हुये क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि सुरखी के युवाओं में हुनर की कमी नहीं है। उनके हुनर को मंच देने के लिये राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत निरंतर प्रयासरत हैं। युवाओं के लिये उन्होंने सुरखी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जिम खुलवाये ताकि वह स्वस्थ्य रहें । हमारे क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिये करोड़ों रूपये के अत्याधुनिक स्टेडियम बनवाये गए ताकि सुरखी क्षेत्र के खिलाड़ी स्टेडियम में प्रेक्टिस करके देश विदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। राहतगढ़ मंडल में टीम एमएच राहतगढ़ तथा टीम जय हो राहतगढ़ के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जय हो राहतगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुये 96 रन 6 विकेट खोकर 10 ओवर में बनाये वहीं एमएच राहतगढ़ ने 1 विकेट खोकर 97 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। राहुल तिवारी टीम एमएच राहतगढ़ ने 50 रन बनाये तथा 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया । 1 ओवर में 31 रन बनाकर दर्शकों का राहुल तिवारी ने मनमोह लिया।


By - sagartvnews
13-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.