सागर-हल्ला बोल में पहुंचे चंद कांग्रेसी, फिर शव यात्रा को पुलिस ने 50 कदम भी नहीं चलने दिया

 

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सागर कांग्रेस अब रोजाना कुछ ना कुछ गतिविधियां करने लगी है शुक्रवार को जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया, लेकिन इसमें चंद कांग्रेसी ही जुट पाए जबकि यह प्रदर्शन कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था । बता दें कि गौरझामर में पुलिस वाले के अपहरण, बंडा में पुलिस वालों के किराए के घर में पकड़ा गया जुआ, मकरोनिया में हुआ जग्गू मर्डर केस जैसे मामलों को लेकर कानून व्यवस्था की अर्थी निकाली गई थी, यह यात्रा कालीचरण चौराहे से एसपी ऑफिस तक निकाली जानी थी लेकिन जैसे ही कांग्रेसी कालीचरण से यह अर्थी लेकर रवाना हुए तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया फिर अर्थी को छीनने के लिए पुलिस और कांग्रेसियों के बीच छीना झपटी भी हुई, करीब 5 मिनट के बाद एडिशनल एसपी विक्रम सिंह को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने की मांग की है वही इस को लेकर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हल्ला बोल प्रदर्शन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है आज पहला दिन था अब यह हर थाना क्षेत्रों में जाकर प्रदर्शन किया जाएगा


By - Sagar tv news
13-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.