Stvn Information Desk राजस्थान - 4 साल में एक बार आयोजित की जाने वाली भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी जो इस वर्ष 18 वीं जंबूरी के रूप में राजस्थान पाली में आयोजित की गई। जिसमें मध्यप्रदेश से भारतवर्ष में तीसरे स्थान पर संख्यात्मक दृष्टिकोण से पंद्रह सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए। जिसमें सागर संभाग से 86 प्रतिभागियों के दल ने भाग लिया। दल का नेतृत्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड कंचन सिंह के द्वारा किया गया एवं राज्य मुख्यालय के स्टाफ के रूप में शालिनी जैन के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। 4 से 10 जनवरी तक चले इस राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी महोत्सव में 9 जनवरी को मध्य प्रदेश की झांकी का आयोजन किया गया। जिसमें अपने शब्दों से मंत्रमुग्ध करने की कला के प्रदर्शन का अवसर शालिनी जैन को मिला जिन्होंने अपनी आवाज के जादू से 37000 स्काउट गाइड को मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सांस्कृतिक धरोहर और विभिन्न अंचलों से रूबरू कराया, राष्ट्रीय जंबूरी में देश के विभिन्न प्रदेशों से स्काउट गाइड अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए 7 दिनों तक कड़कड़ाती ठंड में बिना किसी भेदभाव के अपने सांस्कृतिक कला का आदान प्रदान करते हुए नजर आए। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का शुभारंभ 4 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा किया गया । इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ राजस्थान के राज्यपाल एवं अन्य मंत्री ,विधायकगण और जनसैलाब उपस्थित रहा ।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.