अमेरिकन फ्लू की वजह मर रहे सुअर बदबू से है लोग परेशान

नदी किनारे मरे पड़े सुअर
प्रशासनिक अधिकारी है अनजान

अमेरिकन फ्लू की वजह मर रहे सुअर बदबू से है लोग परेशान


दमोह जिले के बटियागढ में 15 सुअरों की जान जाने से क्षेत्र में सनसनी फैली है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। यहां हालात इतने बिगड गए है कि सुअरों की बदबू की वजह से लोगों का जीना तक दुश्वार हो गया है।

 

बताया जाता है कि क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से सुअरों की लगातार जान जा रही है। जो नदी के किनारे मरे पड़े हुए है। जिनको उठाकर दफनाया तक नहीं गया है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। यह बात भी सामने आई कि इनकी बदबू की वजह से क्षेत्र का माहौल प्रदूसित हो गया है और लोग परेशान है। अब लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर इन सुअरों को कब-तक यहां से उठाकर दफनाया जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिकन फलू की वजह से सुअरों की जान जा रही है।

 


By - Anwar Ali Sagar TV News from Batiagarh.-
14-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.