दो जुड़वा भाइयों के बीच की दूरी 900 किमी, फिर भी मौत का तरीका एक जैसा

Stvn Crime Deskराजस्थान- कुदरत का अजीब कहर कहें या फिर दर्दनाक इत्तफाक, राजस्थान के बाड़मेर में दो जुड़वा भाइयों के मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे हर कोई हैरान है। यह मामला चौकाना वाला इसलिए भी लग रहा है। क्‍योंकि 26 साल के जुड़वा भाइयों की मौत एक ही तरीके से हुई है। जबकि दोनों उस समय एक दूसरे से करीब 900 किलोमीटर दूर अलग-अलग राज्‍य में थे। बताया जा रहा है कि, एक भाई छत से फिसलकर गिरा तो दूसरा भाई पानी में फिसलकर गिरा। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से मृतकों के परिवार और गांव में मातम फैल गया है। जिसने भी इस घटना को सुना वही इसे कुदरत का कहर बता रहा है।
बता दे की दोनों भाई सोहन सिंह और सुमेर सिंह बाड़मेर निवासी है। दोनों ने पढ़ाई एक साथ पूरी की। इसके बाद सुमेर गुजरात के सूरत की एक टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करने चला गया। जबकि सोहन जयपुर में रह कर सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया की सूरत से एक फोन आया कि सुमेर छत पर खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान एकाएक छत से गिरकर उसकी मौत हो गई। भाई की मौत की जानकारी मिलने के बाद दूसरा भाई सोहन घर आया था और यहां वीरवार को वाटर टैंक में फिसलकर गिरने से उसकी भी मौत हो गई। दो दिन के अंदर ही दो जुड़वा भाइयों की मौत के मामले की जांच पुलिस ने भी शुरू कर दी है। पुलिस जहां सूरत में रहने वाले भाई की मौत को हादसा मान रही है, वहीं बाड़मेर में हुई मौत को सुसाइड मानकर जांच कर रही है। हालांकि पूरे मामले का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।


By - sagartvnews
15-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.