Stvn Crime Deskराजस्थान- कुदरत का अजीब कहर कहें या फिर दर्दनाक इत्तफाक, राजस्थान के बाड़मेर में दो जुड़वा भाइयों के मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे हर कोई हैरान है। यह मामला चौकाना वाला इसलिए भी लग रहा है। क्योंकि 26 साल के जुड़वा भाइयों की मौत एक ही तरीके से हुई है। जबकि दोनों उस समय एक दूसरे से करीब 900 किलोमीटर दूर अलग-अलग राज्य में थे। बताया जा रहा है कि, एक भाई छत से फिसलकर गिरा तो दूसरा भाई पानी में फिसलकर गिरा। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से मृतकों के परिवार और गांव में मातम फैल गया है। जिसने भी इस घटना को सुना वही इसे कुदरत का कहर बता रहा है।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.