धीरेंद्र शास्त्री को छत्तीसगढ़ के मंत्री ने दिया चैलेंज, बोले- साबित करो नहीं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, वरना आप पंडिताई छोड़ें
रायपुर- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्मांतरण के मामले पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने चैलेंज दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़े हैं। अगर वह इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी। दरअसल, 17 जनवरी से रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज राम कथा करने पहुंचे हैं। यह कार्यक्रम 23 जनवरी तक शहर के गुढ़ियारी इलाके में चलेगा। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बस्तर का जिक्र किया था और कहा था कि वहां के सनातन हिंदुओं को दूसरे धर्म में जाने देने से रोकना होगा। इसके बाद बस्तर के नेता और राज्य सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें बस्तर चलने और इसे साबित करने को कहा है। लखमा ने तो यहां तक कह दिया कि बाबा को कैसे पता चला, क्या उन्हें सपना आया था। बता दे की महाराज पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप भी लग रहे हैं। इनका जवाब देने के लिए उन्होंने कहा कि - मैं कभी नहीं कहता कि मैं कोई संत हूं, मैं साधारण आदमी हूं।