एमपी के बीजेपी नेता ने किया, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन

खरगोन - बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बहुचर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। बाबा को लेकर नागपुर में मचे बवाल और अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति की शिकायत के बीच विजयवर्गीय ने कहा कि हिंदू महंत पर लगा आरोप गलत है। उन्होंने यह बात शुक्रवार रात बडवाह प्रवास के दौरान कही है। वे यहां संत टाटमबरी सरकार के दर्शन करने आए थे।
विजयवर्गीय ने कहा कि जावरा में लोग जमीन पर लोटते हैं, पिटते हैं, लेकिन वहां की कोई चर्चा नहीं होती। मैंने बाबा का इन्टरव्यू देखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह मेरा चमत्कार नहीं, मेरे ईष्ट का चमत्कार है। मुझे हनुमानजी और सन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो छोटा सा साधक हूं। साथ ही कहा कि हिंदू महात्मा के साथ कोई घटना होती है तो लोग प्रश्न उठाते है। जावरा की दरगाह पर आज तक किसी ने सवाल नहीं उठाया। बता दे की कैलाश विजयवर्गीय ने पहले नर्मदा तट पर संत टाटमबरी सरकार के गुरू महाराज के दर्शन कर प्रसादी भी ली। उनके साथ बडवाह नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे।


By - sagartvnews
21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.