Stvn State Deskइंदौर- हम उस छात्रा की बात कर रहे है जो न देख सकती है, न बोल सकती है, न सुन सकती है। इसके बावजूद अपने जज्बे के दम पर वह न सिर्फ पढ़-लिख सकती है, बल्कि इस बार दसवीं MP बोर्ड एग्जाम देने जा रही है। यह छात्रा 30 साल की गुरदीप कौर वासु इंदौर की रहने वाली है। 





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.