सागर-कमियों के बावजूद शाहगढ़ अस्पताल का प्रदेश में पहले स्थान पर चयन || SAGAR TV NEWS ||

 

डॉक्टरों और स्टाफ की कमी के बावजूद सागर जिले के शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश में पहले स्थान पर चयनित हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम लक्ष्य के अंतर्गत प्रथम स्थान मिला है। इसके चयन के बाद बीएमओ अमित आनंद असाटी और स्टाफ को बधाई शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। हालांकि ये जायज भी है। क्योंकि शाहगढ़ अस्पताल को जिला प्रशासन और शासन के द्वेषपूर्ण रवैये के कारण नजरअंदाज किया गया है। जिससे यहां दशकों से डॉक्टरों के अलावा स्टाफ की कमी हमेशा रही है। उसके बाद प्रदेश के बड़े-बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पतालों को पीछे छोड़कर प्रदेश में पहले स्थान पर चयनित होकर शाहगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करने वाले जिले के नेताओं को शाहगढ़ की जनता और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीमित स्टाफ ने करारा जवाब दिया है
बता दें की बीते साल 26 नवंबर को शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य विभाग की नेशनल टीम ने मूल्यांकन किया था। केंद्रीय कार्यक्रम लक्ष्य की नेशनल टीम में दिल्ली एम्स के डॉ. अमित लथवाल एयर डॉ. निरल कुजूर ने शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। लक्ष्य कार्यक्रम में शाहगढ़ अस्पताल चयन प्रक्रिया में जो केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम लक्ष्य जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर को कम करना साथ ही सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।-------


By - Sunil Tiwari shahgarh
21-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.