Stvn State Deskसतना जिले में भगवान राम के धाम चित्रकूट में एक गुफा मिली है। यह गुफा चित्रकूट के पास बहने वाली गुप्त गोदावरी के ही नजदीक है। प्रशासन को भी ग्रामीणों ने ही इसकी जानकारी दी है। अब विशेषज्ञ इस गुफा की पड़ताल करेंगे। मझगवां के SDM ने बताया कि गुफा बाहर से तो संकरी है, लेकिन अंदर काफी जगह है। अंदर पुरातन काल की नक्काशियां बनी हैं।





सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.