M.Sc. पास किसान हल्दी की खेती से बना लखपति, अब महाराष्ट के किसान आकर सीख रहे तकनीक

Stvn Imformation Deskबुरहानपुर - खेती की सही समझ और थोड़ी सी मेहनत से आप भी लखपति बन सकते हैं। यह कर दिखाया है मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक किसान ने। जो 8 साल पहले महाराष्ट्र से हल्दी के बीज लाए थे। और 3 एकड़ खेत में लगा दिए। इस प्रयोग में उन्हें ऐसी सफलता मिली कि कुछ ही सालों में लाखों की कमाई होने लगी। उम्मीद से ज्यादा कमाई होता देख किसान ने तीन की जगह 7 और फिर 15 एकड़ में हल्दी की फसल लगा दी। यहीं नहीं अब तो महाराष्ट्र के किसान यहां आकर खेती की तकनीक सीख रहे हैं।
अक्षय ने बताया, कि इस साल 7 एकड़ खेत में हल्दी की फसल लगाई है। हल्दी की फसल अक्टूबर में लगाई जाती है, जो 9 महीने बाद जुलाई में पककर तैयार हो जाती है। एक एकड़ में करीब 175 क्विंटल तक हल्दी उगा लेते है। हल्दी में बाकी फसलों की तरह नुकसान का खतरा नहीं होता। इसमें न तो रोग लगता है, न ही मौसम का डर होता है। हल्दी की फसल में एक खूबी है कि इसे आंधी, तूफान और जानवरों से कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन ज्यादा बारिश के कारण फसल में फंगस लग जाती है। अक्षय केवल ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करते हैं। हल्दी निकालने के लिए मशीन आती है। इसे बाजार में बेचने पर 1.5 लाख रुपए तक मिलते हैं। बता दें, हल्दी 2 तरह की होती है। पहली गीली हल्दी तो दूसरी सूखी। गीली हल्दी 1000 से 1200 रुपए प्रति क्विंटल बिकती है, वहीं सूखी हल्दी 6 से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक जाती है।किसानों का कहना है कि हम हल्दी की खेती करना महाराष्ट्र से सीखे थे। लेकिन अब बुरहानपुर हल्दी की खेती में इतना उन्नत कर चुका है कि हमारी फसल देखने महाराष्ट्र के किसान आने लगे हैं। कई बार उन्होंने हमें भी अपने गांव बुलाया है, ताकि हम वहां के किसानों को खेती के बारे में सीखा सकें।


By - sagartvnews
27-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.